पालघर में 7 लाख की बिजली चोरी का पर्दाफाश,दो लोगों पर केस दर्ज,चोरी का तरीका देख दंग रह गये अधिकारी
वसई विरार शहर में बिजली चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। आए दिन महावितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा यहां कार्यवाही की जा रही है। लेकिन बिजली चोर मानने को तैयार नही। महावितरण कंपनी की भरारी पथक ने विरार थाने में दो लोगो पर बिजली चोरी का केस दर्ज करवाया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है।
पुलिस ने बताया कि राजेश मसने ( उपकार्यकारी अभियंता ) भरारी पथक ,विरार विभाग में कार्यरत है। राजेश ने शिकायत में कहा कि बबन सहदेव मोरे पिछले 77 माह में मीटर में गड़बड़ी कर एमएसईडीसीएल की 15821 यूनिट की चोरी कर बिजली कंपनी को 2,88,540 रुपये का नुकसान पहुचाया है। इसी तरह अशोक गजानन किनी ने पिछले 39 महीनों के दौरान मीटर गड़बड़ी कर एमएसईडीसीएल की 20979 यूनिट की बिजली चोरी कर कंपनी को 4,87,450 रुपये का नुकसान पहुचाया।अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने कुल मिलाकर 775,990 रुपये का नुकसान बिजली कंपनी को पहुँचाया। केस दर्ज कर दोनों मामलों की जांच में पुलिस जुटी है।