राजस्थान | भीषण सड़क हादसा,ट्रक व बस की भिड़ंत में लगी आग,12 लोगो की जलकर मौत

राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां के भांडियावास गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यहां पर एक बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत हुई है, जिसके बाद बस में आग लगी गई।

सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय बस में करीब 2 दर्जन सवारियां थी, जिसमें से 10-12 लोगों के जिंदा जलने की सूचना मिल रही है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटना के बाद पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया है।

घटना पर मौजूद एक चश्‍मदीद ने बताया कि 10 से 12 लोग इस हादसे में अपनी जान खो चुके हैं। उसने बताया कि डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायलों को बस के पीछे का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। स्लीपर बस में सवार कुछ सो रहे थे तो कोई सीट पर बैठे थे।हादसा के वक्त बस में 25 लोग सवार थे। बचाव कर्मियों ने अब तक दुर्घटनास्थल से 10 शव निकाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.