पालघर : पाकिस्तानी कमांडो ने की फायरिंग,एक मछुवारे की मौत,6 का किया अपहरण

द्वारका, गुजरात: पाकिस्तानी नौसेना द्वारा आज एक भारतीय नाव पर फायरिंग करने की घटना में एक मछुआरे की मौत हो गई है। गुजरात तट के पास हुई गोलीबारी में पाक मरीन से 6 मछुआरों का अपहरण भी कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में पालघर के वड़रई गांव के निवासी श्रीधर रमेश चामरे (32) को तीन गोलियां लगने से जगह पर मौत हो गई,जबकि जिस जलपरी बोट पर फायरिंग की गई थी उसका कैप्टन जख्मी है। घटना उस समय हुई जब गुजरात में द्वारका के नजदीक ओखा के पास भारतीय मछुआरे भारतीय समुद्री एरिया में मछली पकड़ने गए हुए थे। उसी दौरान पाकिस्तानी मरीन कंमाडो की बोट वहां से निकली और उन्होंने भारतीय बोट जिसका नाम ‘जलपरी’ था, उस पर फायरिंग कर दी।
6 मछुआरों का अपहरण
इस नाव में मछुआरे भीथे जिसमें एक मछुआरे की मौत हो गई है जबकि 6 मछुआरों का अपरहण पाकिस्तानी मरीन कमांडो ने किया है। फिलहाल इस मामले की तफ्तीश नेवी और कोस्ट के अलावा सुरक्षा एजेंसियों की द्वारा की जा रही है। अपहरण किए गए मछुआरों को कहां ले जाया गया इसका पता भी फिलहाल नहीं चल सका है।इस घटना को पाकिस्तान की छटपटाहट के रूप में देखा गया है। लेकिन पाकिस्तान की इस हरकत के बाद दोनों देशों के रिश्तों में फिर तनाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल कोस्ट गार्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही कोस्टगार्ड की तरफ से इस संबंध में बयान जारी होगा। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने समुद्र में इस तरह की हकरत की हो, वह पहले भी भारतीय मछुआरों का अपहरण कर उनकी नाव जब्त कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.