मुंबई:NCB का बड़ा एक्शन,समीर वानखेड़े की टीम ने जप्त की चार करोड़ की हेरोइन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय कोरियर टर्मिनल और सहार कार्गो कॉम्प्लेक्स से चार करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. NCB ने ये कार्रवाई खुफिया सूचना मिलने के बाद की. इस मामले में गुजरात के वडोदरा निवासी को नोटिस जारी किया गया है. 

आज तक की खबर के मुताबिक एनसीबी मुंबई की एक टीम ने सहार कार्गो कॉम्प्लेक्स के इंटरनेशनल कोरियर टर्मिनल के कॉन्फ्रेंस हॉल में 700 ग्राम सफेद पाउडर जब्त किया था. जिसे हेरोइन कहा जा रहा था. बाद में ये बात पुख्ता भी हो गई. इसके बाद एनसीबी ने केस दर्ज किया. नशीला पदार्थ 29 अक्टूबर को कोरियर पार्सल से सीज किया गया था.

एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि इस मामले में गुजरात के वडोदरा निवासी कृष्ण मुरारी प्रसाद का बयान दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए कंसाइनी कृष्ण मुरारी प्रसाद को नोटिस जारी किया गया है, साथ ही गुरुवार को एनसीबी मुंबई कार्यालय में बुलाया गया. इस मामले में आगे की पूछताछ जारी है.

बता दें कि मुंबई में इस वक्त क्रूज ड्रग्स केस की चर्चा है. इस केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को भी गिरफ्तार किया गया था, जो अब बेल पर बाहर हैं. इसी महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो चर्चा में रहने के लिए सेलिबिटीज को निशाना बनाते हैं. इस बीच ड्रग्स की इस बड़ी खेप को जब्त करने का मामला सामने आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.