पालघर: फर्जी तरीके से पैन कार्ड बनाने का खुलासा,एक आरोपी गिरफ्तार

वसई इलाके से आतंकवाद विरोधी दस्ते की टीम ने कार्यवाही कर बिना किसी वैध दस्तावेज के फर्जी पैनकार्ड बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार वालीव क्षेत्र में 1000 हजार रुपये लेकर बिना वैध कागजात के फर्जी पैनकार्ड बना रहे सत्यप्रकाश हिरालाल मौर्य (29) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आतंकवाद विरोधी दस्ते की टीम को मुखबिर से सूचना पर वसई पूर्व के सातीवली में मरिया नाका स्थित श्री फोटो स्टूडिओ दुकान नम्बर 1 में सत्यप्रकाश हिरालाल मौर्या नामक व्यक्ति 1000 रुपये लेकर फर्जी तरीके से पैनकार्ड बना रहा है, जिसके आधार पर टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 18 फर्जी पैन कार्ड, 3 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन सहित कई अन्य दस्तावेज जब्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.