अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, घर ढहा, तीन घायलों मेंं से एक लखनऊ रिफर


नसीराबाद, रायबरेली। अवैध रूप से चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने से घर के परखच्चे उड़ गये और तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गम्भीर है। थाना नसीराबाद के गाँव पूरे लाल मजरे पूरे राई में पुलिस चौकी परैया नमकसार से लगभग दो कि.मी. दूर गाँव से बाहर बने मकान मेंं अवैध रूप से पटाखे बनाए जारहे थे। आज सुबह लगभग 09-07 बजे भयंकर धमाके के साथ विस्फोट हो जाने से घर ढह गया और पटाखे बना रहे मासूम पुत्र मुख्तियार उम्र 18 वर्ष, नवाज बारिश उर्फ पुत्ती उम्र 14 साल पुत्र मुख्तियार तथा पास के खेत में मौजूद कौशल पुत्र हरिश्चंद्र पासी आयु 06 वर्ष बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हें नज़दीकी अस्पताल गौरीगंज ले जाया गया। आनन-फानन मेंं पहुँची थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

नवाज वारिस उर्फ पुत्ती सीरियस है उसे गौरीगंज से लखनऊ रेफर कर दिया गया। मुख्तियार के घर का ताला तोड़वाकर एसडीएम शिखा शंखवार और सीओ सलोन इन्द्र पाल सिंह ने तलाशी ली। अवैध रूप से चल रहे गोरख धंधे का पता पुलिस को घटना के बाद चला। मौके पर एडिशनल एसपी रायबरेली भी पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.