WI vs Ban T20 WC Match LIVE: बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, वेस्टइंडीज ने दिया 143 रन का लक्ष्य
WI vs Ban T20 WC Match LIVE: आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 का 23वां मुकाबला मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 15 ओवर में 4 विकेट खोए 99 रन बना लिए हैं।
इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी। इस तरह वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन की दमदार आतिशी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। ऐसे में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य है।
बांग्लादेश की पारी
143 रन के जवाब में बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पहला विकेट शाकिब अल हसन के रूप में गिरा जो 9 रन के स्कोर पर आंद्रे रसेल का शिकार बने। बांग्लादेश का दूसरा विकेट मो. नईम के तौर पर गिरा जो 17 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर आउट हुए। सौम्य सरकार 17 रन बनाकर अकील हुसैन की गेंद पर क्रिस गेल को अपना कैच दे बैठे। बांग्लादेश का चौथा विकेट मुश्फिकुर रहीम के तौर पर गिरा जो 8 रन बनाकर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज की पारी, गेल हुए फेल
वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत क्रिस गेल व इविन लुईस ने की, लेकिन टीम को कोई फायदा नहीं हुआ। क्रिस गेल को मेंहदी हसन ने 4 रन पर आउट कर दिया तो वहीं इविन लुईस ने 6 रन बनाकर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर अपना कैच रहीम को थमा बैठे। कैरेबियाई टीम को तीसरा झटका शिमरोन हेटमायर के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद पर सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट हुए।
वेस्टइंडीज़ के कप्तान किरोन पोलार्ड 9 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए आंद्रे रसेल बिना खाता खोले रन आउट हो गये। इस तरह वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा। पांचवें विकेट के लिए रोस्टन चेज और निकोलस पूरन के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन पूरन 22गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। छठवें विकेट के तौर पर रोस्टन चेज 46 गेंदों में 39 रन बनाकर शोरिफुल इस्लाम का शिकार बने।
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डवेन ब्रावो मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। ब्रावो ने सिर्फ 1 रन बनाया। आखिरी ओवर में किरोन पोलार्ड फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस ओवर में कुल 3 छक्के जड़े, जिसमें से दो छक्के जेसन होल्डर ने जड़े, जबकि एक छक्का पोलार्ड के बल्ले से निकला। होल्डर 15 और पोलार्ड 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दोनों टीमों ने किए दो-दो बदलाव
इस मैच के लिए बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों ने दो-दो बदलाव किए। बांग्लादेश ने नुरुल हसन और नसुम अहमद इस मैच का हिस्सा बनाया और उनकी जगह सौम्य सरकार और तस्किन अहमद को मौका दिया गया। वहीं, कैरेबियाई टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने लेंडल सिमंस और हेडेन वाल्श को बाहर किया जबकि रोस्टन चेज और जेसन होल्डर को मौका मिला । चेज का ये अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच रहा।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
इविन लुइस, क्रिस गेल, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और रवि रामपाल।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर) शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमदुल्लाह (कप्तान), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद और शोरिफुल इस्लाम।