बड़ा झटका: क्रिकेट टीम के 4 खिलाड़ियों को हुआ कोरोना
क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के चार खिलाड़ी कोरोना (coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना का यह केस सामने आने के बाद उनके स्थान पर नए खिलाड़ियों का चयन कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं, मुंबई के टीम की। टीम के चार खिलाड़ियों की कोविड-19 (covid19) की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। 4 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट शुरू होने वाला है, जिसमें मुंबई भी शामिल है।
मुंबई की टीम से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि, ‘सीनियर टीम के चार खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन खिलाड़ियों के नाम शम्स मुलानी (Shams Mulani), साइराज पाटिल (Sairaj Patil), प्रशांत सोलंकी (Prashant Solanki) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं।’
कोरोना का यह केस सामने आने के बाद मुंबई क्रिकेट संघ यानी MCA (Mumbai Cricket Association) ने इन चारों के स्थान पर नए खिलाड़ियों का चयन कर दिया है। हालांकि अभी तक नए खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आये हैं।
सूत्रों ने कहा कि, हम इन खिलाड़ियों का रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा रहे हैं तथा उनकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी जिसके बाद ही वे टीम से जुड़ेंगे। हम टीम के अन्य सदस्यों का भी आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा रहे हैं।
सूत्रों ने कहा, ‘हम (चारों नए खिलाड़ियों का) रैपिड आरटी-पीसीआर परीक्षण (RT-PCR test) करवा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी, जिसके बाद ही वे टीम से जुड़ेंगे. हम टीम के अन्य सदस्यों का भी आरटी-पीसीआर परीक्षण करवा रहे हैं।’
बता दें कि मुंबई को चार नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप बी में रखा गया है और मुम्बई का पहला लीग कर्नाटक से होगा जो गुवाहाटी में खेला जाएगा।