Nykaa का IPO आज हुआ लॉन्च, 1125 रुपये है एक शेयर का दाम
ऑनलाइन फैशन कंपनी Nykaa का इनिशियल पब्लिक ऑफर IPO, 1,085-1,125 प्रति शेयर के मूल्य बैंड के साथ बाजार में खुलने के लिए पूरी तरह तैयार है और 1 नवंबर को समाप्त होगा। अपने IPO से पहले, Nykaa ने बुधवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 2,396 करोड़ जमा किये।
ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स का सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन ब्रांड नायका (Nykaa) का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी FSN E-Commerce Ventures इस इश्यू से 5352 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. इसके Nykaa और Nykaa Fashion दो ब्रांड हैं। Nykaa की शुरुआत 2012 में हुई थी।इसमें शुरुआती फंडिंग प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG की है।
इसे इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने शुरू किया था। दिलचस्प है कि Nykaa का शुमार देश के उन गिनेचुने ऑनलाइन रिटेलर्स में है जो प्रॉफिट में चल रहे हैं। 31 अगस्त, 2021 तक, नायका के सभी मोबाइल एप्लिकेशन में 55.8 मिलियन का डाउनलोड था।
Nykaa ने FY20 में 16.3 करोड़ के नुकसान की तुलना में FY21 में 61.9 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था। Nykaa ने 2014 में अपना पहला फिजिकल स्टोर खोला और 31 अगस्त, 2021 तक 40 शहरों में इसके 80 फिजिकल स्टोर हैं।