शाहरुख का बेटा ड्रग्स मामले में जेल में दूसरी तरफ अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने महाराष्ट्र के लिए जीते चार सिल्वर और तीन ब्रोंज मेडल,लोग बोले यह है खरा सोना..
आर माधवन (R Madhavan) के बेटे वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने बेंगलुरू में आयोजित जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए सात मेडल जीते हैं. वेदांत की इस सफलता से उनके पापा फूले नहीं समा रहे हैं. वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने Basavaganudi Aquatic Centre में आयोजित स्विमिंग चैंपियनशिप में चार सिल्वर और तीन ब्रोंज मेडल जीते हैं.
फिल्म स्टार आर माधवन (R Madhavan) के बेटे वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने एक बार फिर अपने पापा को अपने ऊपर प्राउड फील कराने का मौका दिया है. वेदांत ने हाल ही में बेंगलुरू में आयोजित जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए सात मेडल जीते हैं. वेदांत की इस सफलता से उनके पापा फूले नहीं समा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स वेदांत माधवन को ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं.