आर्यन खान ड्रग्स मामला: पालघर के हैनिक बाफना ने भूचाल ला देने वाला किया खुलासा,समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ की वसूली का आरोप लगाने वाला प्रभाकर भी सवालों के घेरे में
आर्यन खान ड्रग्स मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे है। मंगलवार को पालघर के रहने वाले बिज़नेसमैन हैनिक बाफना ने एक बड़ा खुलासा कर भूचाल ला दिया है। बाफना ने कथित तौर पर दावा किया कि कुछ दिनों से मुझे सैम डिसूजा बताया जा रहा है। जबकि न तो मैं सैम डिसूजा हु और न ही मेरा समीर वानखेड़े,एनसीबी और आर्यन खान ड्रग्स मामले से कोई लेना देना है। पालघर में बाफना यह जरूर कहा कि वह एनसीबी के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी को पिछले कुछ महीनों से जानते जरूर है। हैनिक बाफना ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें नही पता कि किरण गोसावी के बॉडीगार्ड द्वारा मुझे क्यों सैम डिसूजा बता कर वसूली के आरोपो से जोड़ा जा रहा है।
हैनिक बापना ने पालघर पुलिस से की शिकायत
बाफना ने कहा कि प्रभाकर सैल द्वारा मेरी तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर मुझे सैम डिसूजा बताया जा रहा है। ड्रग्स में जबरन जोड़े जाने की शिकायत बाफना पालघर के पुलिस अधिकारियों से कर कार्यवाही की मांग की है। बाफना ने कहा कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही की जाए क्योंकि वह और उनका परिवार लगातार मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है।
एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने वाला सवालों के घेरे में
नए खुलासे से अब एनसीबी के अफसर वानखेड़े पर फिरौती वसूलने का आरोप लगाने वाले किरण गोसावी का बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल खुद ही सवालों के घेरे में आ गया है। वही हैनिक बाफना ने प्रभाकर सैल पर कार्यवाही के लिए पालघर पुलिस से शिकायत की है।
जानिए क्या है पूरा मामला
आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह किरण गोसावी का खुद को बॉडीगार्ड बताने वाले प्रभाकर सैल ने दावा किया है कि क्रूज पार्टी रेड के वक्त वह गोसावी के साथ थे।प्रभाकर ने अपने हलफनामे में सैम डिसूजा नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया है। प्रभाकर के मुताबिक सैम डिसूजा से उनकी मुलाकात एनसीबी दफ्तर के बाहर ही हुई थी। उस वक्त वह केपी गोसावी से मिलने पहुंचे थे। दोनों एनसीबी दफ्तर से लोअर परेल के पास बिग बाजार के पास अपनी अपनी कार में पहुंचे। एफिडेविट में दावा किया गया है कि गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपए से बात शुरू कर 18 करोड़ में फिक्स करने की बात कर रहे थे। उन्होंने 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को देने की भी बात कही। प्रभाकर का दावा है कि इसके बाद एक नीले कलर की मर्सिडीज कार लोअर परेल पहुंचती है, जिसमें शाहरुख खान की सेक्रेटरी पूजा ददलानी है। कार में केपी गोसावी और सैम पूजा ददलानी के साथ मीटिंग करते हैं।