बॉलीवुड के रवीना टंडन का ड्रग्स कनेक्शन पर ट्वीट, कहा- सफाई का ये सही समय

मुंबई. बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्‍स केस की जांच कर रही नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस से पूछताछ की तैयारी में है. एनसीबी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एजेंसी दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ कर सकती है. वहीं, अब बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रवीना टंडन ने ट्वीट करके कहा, ”सफाई का ये सही समय है. बहुत शुक्रिया. युवा और आने वाले युवाओं को मदद मिलेगी. यहां से शुरू करें, पक्का, और फिर सभी सेक्टर्स की जांच करें. इसे जड़ से उखाड़कर खत्म कर दें. यूजर्स, डीलर्स और सप्लायर्स सभी को सजा दें. उन बड़े लोगों को भी सबक सिखाएं जो आंखें बंद करके लोगों को बर्बाद कर रहे हैं.”

बता दें कि ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी बड़े स्‍तर पर लोगों से पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में एनसीबी ने क्‍वान कंपनी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर, जया साहा, श्रुति मोदी समेत चार लोगों को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. इन सभी से एनसीबी मंगलवार को पूछताछ करेगी.

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की ‘टैलेंट मैनेजर’ जया साहा सोमवार को भी एनसीबी के सामने पेश हुई थीं. एनसीबी ने एक्टर की पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी और जया साहा को सोमवार को एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था. एनसीबी के विशेष जांच दल के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 16 सितंबर को श्रुति मोदी से पूछताछ स्थगित कर दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.