Blood Donation Camp : रक्तदान में इस वर्ष भी जनसेवा संघर्ष प्रतिष्ठान का योगदान
Blood Donation Camp :निरंतर चले आ रहे रक्तदान शिविर का इस वर्ष भी आयोजन
नालासोपारा : रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है। क्योंकि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है।इसी पुनीत धारणा के साथ जनसेवा संघर्ष प्रतिष्ठान द्वारा आगामी 24 अक्टूबर,रविवार,सुबह 9 बजे से सायं 4 तक नूतन विद्यालय नागिनदास पाड़ा नालासोपारा पूर्व में रक्तदान शिविर Blood Donation Camp का आयोजन किया जा रहा है.
इस मौके पर जनसेवा संघर्ष प्रतिष्ठान संस्था के अध्यक्ष बृजेश शुक्ल (पेंडा ) ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि रक्तदान Blood Donation Camp के इस पुण्य कार्य में सभी को शभगता दर्शनी चाहिए।रक्तदान करने से शरीर के खून की कमी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 24 अक्टूबर,रविवार में पुन: रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.जहां लोग स्वेच्छा से लोग रक्तदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
इस बारे में जिक्र करते हुए संस्था अध्यक्ष बृजेश शुक्ल (पेंडा ) ने बताया कि बीते वर्ष हुए रक्तदान शिविर Blood Donation Camp मे लोगों ने 135 यूनिट ब्लड दान देकर लोगों का सहयोग किया,अब जबकि लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं तो इस वर्ष और भी अधिक उत्साह वर्धक परिणाम आएंगे और अधिक से ाधिओक लोग हिस्सा लेकर समाज की सेवा करेंगे।
बीते कुछ सालों में जनसेवा संघर्ष प्रतिष्ठान अपने रचनात्मक,सकारात्मक और उत्कृष्ट सामाजिक गतिविधियों के कारण चर्चा में आयी है.कोरोना काल में संस्था द्वारा जनसेवा के कार्यों में अपनी सहभागिता दर्शाते हुए समाज के प्रति समर्पित भावना से कार्य करने के कारण लोगों का अपनी और ध्यान आकर्षित किया।इस सफलता का श्रेय संस्था के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगणों को देते हुए संस्था के अध्यक्ष बृजेश शुक्ल (पेंडा ) ने बताया कि समाज सेवा के कार्यों में उनकी निष्ठा और आत्मविश्वास में संस्था से जुड़े प्रत्येक सदस्य का बराबर का योगदान है। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए आगामी रक्तदान Blood Donation Camp शिविर में लोगों से बढ़ चढ़ कर हिंसा लेने का अनुरोध किया है.