टी 20 वर्ल्ड कप पर कमेंट्री अब मराठी में

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP)का रोमांच शुरू होने वाला है।  वर्ल्ड कप की शुरुआत 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान (india Pakistan match) के मैच से होगी।  खास बात यह है कि इस वर्ल्ड कप की समीक्षा मराठी में की जाएगी।  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने हॉटस्टार से मराठी में टी20 विश्व कप पर टिप्पणी करने की मांग की थी। हॉटस्टार  (hotstar) ने उनकी मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

हॉटस्टार ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि वह आगामी विश्व कप मैच पर मराठी में टिप्पणी करेगी।  इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता और कामगार सेना के सचिव केतन नाइक ने हॉटस्टार से मांग की थी कि टी20 वर्ल्ड कप की कमेंट्री मराठी में होनी चाहिए। 

इस बीच, ‘मराठी कमेंट्री इतनीजरूरी क्यों है?’  ऐसा प्रश्न प्रस्तुत किया गया।  इसका जवाब देते हुए केतन नाइक ने कहा, ”अगर विषय सिर्फ आलोचना का ही नहीं बल्कि उससे पैदा होने वाले आर्थिक कारणों से भी है, अगर मराठी भाषा के विशेषज्ञों को रोजगार दिलाने में मदद करना है तो हमें इसकी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.