कपिल देव ने बताया राज, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ एक काम कर ले टीम इंडिया तो जीत का चांस बढ़ जाएगा

भारत और पाकिस्तान के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले से पहले काफी बातें की जा रही है। तमाम दिग्गज अपने अपने अनुभव को साझा कर रहे हैं। भारत को वनडे विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में दबाव ना लेने की बात कही है। पूर्व दिग्गज ने बताया कि युवाओं के पास नाम कमाने का मौका है तो वहीं सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी मायने रखता है।

टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में किया जा रहा है। 24 अक्टूबर को भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ करने जा रहा है। पूर्व कप्तान कपिल ने भारतीय टीम के युवाओं को खेल का भरपूर मजा उठाने की सलाह दी। उनका कहना था दबाव लेने से मनचाहा प्रदर्शन करना मुश्किल हो जाएगा।

कपिल ने कहा, “यह सबकुछ दबाव और मजा पर निर्भर करता है। आप खेल का मजा उठा रहे हैं या फिर इसको लेकर दबाव महसूस कर रहे हैं। अगर जो आप हद से ज्यादा दबाव अपने उपर ले लेंगे फिर तो आप कभी भी मनचाहा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। उस टीम के जीत का मौका बढ़ जाता है जो भी टीम इस बात में यकीन रखती है कि जब हम मैदान पर उतरेंगे तो खेल का पूरा आनंद लेना है।”

आगे उन्होंने कहा, “जो भी खिलाड़ी भारत और पाकिस्तानके बीच खेले गए मुकाबले में अच्छा करता है उसकी अलग पहचान बनती है। अगर जो एक युवा खिलाड़ी आगे बढ़कर आता है और अच्छा प्रदर्शन कर जाता है तो फिर उसको पूरी दुनिया में अलग पहचान मिल जाती है। वहीं पर अगर जो सीनियर खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पाते हैं जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचता है।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published.