ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर कार में घुसा 8 फीट का अजगर; आधे घंटे तक रुका रहा ट्रैफिक, कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर हटाया

मुंबई में सोमवार को एक बेहद हैरान करने वाला मामला देखने को मिला। यहां ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर एक अजगर ने पूरे ट्रैफिक को तकरीबन आधे घंटे तक रोके रखा। आठ फुट लंबा यह अजगर ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर सोमैया मैदान से आया और सड़क पर खड़ी एक कार के पहिये में घुस गया। कार चालाक को इसका जैसे ही पता चला वह बीच सड़क कार खड़ी कर उससे बाहर निकल गया।

उसे फोन कर स्थानीय कॉर्पोरेटर कप्तान मलिक को इसकी जानकारी दी। मलिक ने एनिमल रेस्क्यू एसोसिएशन को फोन कर इसकी जानकारी दी। वहां से अभिरूप कदम, सिद्धार्थ गायकवाड़ और सुनील कदम मौके पर पहुंचे और कार में फंसे अजगर को बाहर निकलने के लिए प्रयास शुरू हुआ।

8 फीट के इस अजगर को पकड़ कर बिग में डालते सर्पमित्र।

मौके पर पहुंची ट्रैफिक टीम ने पहले कार को किसी तरह साइड में खड़ा किया और फिर तीनों सर्प मित्रों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। 8 फीट के अजगर को पकड़ने के तीनों को तकरीबन आधे घंटे का समय लगा। फिलहाल उसे एक बोरे में रखकर वन विभाग के दफ्तर में ले जाया गया है। इस पूरी घटना के कारण ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर चूनाभट्टी में केजे सौम्या अस्पताल के सामने एवरदनगर में आधे घंटे तक पूरी तरह से ट्रैफिक जाम रहा।

टायर के नीचे आ जाने के कारण अजगर घायल भी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.