IPL 2021 Eliminator Match Live: आरसीबी का पहला विकेट गिरा, पडीक्कल 21 रन पर आउट
IPL 2021 Eliminator Match Live RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला हो रहा। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने खबर लिखे जाने तक एक विकेट खोकर 8 ओवर में 62 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कोहली के साथ एस भरत मौजूद हैं।
आरसीबी की पारी, पडीक्कल हुए आउट
विराट कोहली के साथ देवदत्त पडीक्कल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की, लेकिन फर्ग्यूसन ने उन्हें 21 रन पर आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया।
किसी टीम ने प्लेइंग इलेवन में नहीं किया बदलाव
इस करो या मरो के मुकाबले के लिए न तो कप्तान विराट कोहली ने बैंगलोर की टीम में कोई बदलवा किया और न ही केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने किसी बदलाव के बारे में सोचा। दोनों टीमों ने अपने पिछले प्लेइंग इलेवन पर ही भरोसा जताया।
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, एस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिस्टियन, शाहबाज अहमद, जार्ज गार्टन, हर्षल पटेल, युजवेंद्रा चहल और मुहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, वेंटकेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितिश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लोकी फुर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
इस मुकाबले में जिस टीम को हार मिलेगी वो खिताब जीतने की दौड़ से बाहर हो जाएगी तो वहीं जीतने वाली टीम को दूसरे एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल में पहुंचने के लिए फाइट करनी होगी। इस मुकाबले में कोलकाता और बैंगलोर की एक छोटी सी भी गलती उस पर भारी पड़ सकती है और इससे कोहली व मोर्गन दोनों को ही बचना होगा।
आंकड़ों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा आरसीबी के मुकाबले थोड़ा भारी है। उसने दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है। आरसीबी की टीम हालांकि अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्के से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी है। वह 14 मैचों में 8 जीत से अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही। केकेआर ने दूसरी तरफ पहले चरण के लचर प्रदर्शन के बाद यूएई लेग में सात में से पांच मैच जीते और 14 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था।
आरसीबी में विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडीक्कल के रूप में दमदार बल्लेबाज हैं। श्रीकर भरत का अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक संकेत हैं, लेकिन टीम को उचित संयोजन तलाशने की जरूरत है जिसमें वह अभी तक नाकाम रही है। आरसीबी की तरफ से मैक्सवेल ने हालांकि अहम भूमिका निभाई है। इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इस सीजन में 498 रन बनाए हैं। कोहली को हालांकि बड़ी पारी खेलने की जरूरत है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने सनसनीखेज प्रदर्शन किया है और उन्होंने 14 मैचों में 30 विकेट लिए जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है। मो. सिराज और जार्ज गार्टन प्रभावशाली रहे हैं, जबकि युजवेंद्रा सिंह चहल ने 16 विकेट लिए हैं।
केकेआर के बल्लेबाजे में शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान मोर्गन की खराब फार्म टीम के लिए चिंता का विषय है। इस टीम की तरफ से गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई है। लाकी फर्ग्यूसन और शिवम मावी सही समय में फार्म में लौटे हैं, जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और शाकिब अल हसन प्रभावशाली रहे हैं।