आर्यन ख़ान का ड्रग्स केस में फंसना मां गौरी ख़ान के लिए सबसे बड़ा झटका, सालों पहले इंटरव्यू में बेटे के लिए जतायी थी यह ख़्वाहिश

शाह रुख़ ख़ान के परिवार के लिए आज का दिन काफ़ी अहम है। मुंबई क्रूज़ रेव पार्टी ड्रग्स केस में फंसे आर्यन ख़ान की जमानत पर आज (शुक्रवार) सुनवाई है। गुरुवार को मुंबई कोर्ट ने आर्यन समेत इसे केस में पकड़े गये आठों आरोपियों को एनसीबी की हिरासत से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। संयोग से आज गौरी ख़ान का जन्मदिन भी है। एक मां की नज़र से गौरी के लिए यह जन्मदिन सम्भवत: उनके लिए सबसे मुश्किल दिन होगा। यह वो बात है, जिसकी गौरी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

शाह रुख़ और गौरी को बॉलीवुड के ऐसे कपल्स में गिना जाता है, जो अपने आप में मुकम्मल हैं। इन दोनों की लव स्टोरी भी कम फ़िल्मी नहीं रही। कुछ साल पहले शाह रुख़ और गौरी सिमी ग्रेवाल के सेलेब्रिटी टॉक शो रेंडेवू विद सिमी ग्रेवाल में मेहमान बने थे। यह आर्यन के जन्म के कुछ दिन बाद की बात है।

इस इंटरव्यू में दोनों ने आर्यन के जन्म को लेकर भी बातचीत की थी। इंटरव्यू में जब गौरी से आर्यन को लेकर किसी ख़ास उम्मीद या सपने की बात पूछी गयी तो उन्होंने कहा था- ”मुझे नहीं पता। अधिकतर माता-पिता इस तरह सोचते हैं- हमारा बेटा बड़ा होकर टेनिस प्लेयर बनेगा, क्रिकेट खेलेगा। लेकिन, मुझे लगता है कि हम अपने बच्चों को कुछ भी करने के लिए नहीं कह सकते, क्योंकि वो हमारी मर्ज़ी है। वो इसका उल्टा ही करेंगे। मुझे लगता है कि आप यह सोच भी नहीं सकते कि आपका बेटा क्या चाहता है। आप उसके लिए पूरी दुनिया चाहते हो, लेकिन यह उसे ही बड़े होकर तय करना है कि क्या करना है। मैं बस इतना चाहती हूं कि वो एक अच्छा बेटा बने। मैं बस यही चाहती हूं कि बिगड़ैल ना बने।”

इसके बाद शाह रुख़ की ओर इशारा करके मजाक में कहती हैं कि मुझे पता है, ऐसा (बिगड़ैल) ही बनेगा। यह इंटरव्यू 1997 में प्रसारित हुआ था। आर्यन का जन्म 17 नवम्बर 1997 को हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.