ट्रांस हार्बर पर गुरुवार से चलेगी सभी एसी लोकल

मध्य रेलवे ( CENTRAL RAILWAY) ने मुंबई की ट्रांस हार्बर लाइन( TRANS HARBOUR LINE)  पर सभी 16 वातानुकूलित उपनगरीय ( AC LOCAL TRAIN)  ट्रेन सेवाओं की बहाली गुरुवार से शुरु करने का फैसला किया है। मध्य  रेलवे ने  अपने उपनगरीय नेटवर्क पर सात अक्टूबर से ट्रेन सेवाओं में भी वृद्धि करेगा और महामारी से पहले के लगभग 96 प्रतिशत तक लाएगा।

रेलवे ने वर्ष पिछले साल  कोरोना वायरस ( CORONAVIRUS))  महामारी और उसके बाद लागू हुए लॉकडाउन( LOCKDOWN)  के चलते एसी लोकल ट्रेन सेवा और अन्य उपनगरीय सेवाएं निलंबित कर दी थीं। लॉकडाउन हटने के बाद नियमित उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई थीं लेकिन एसी ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा था।  मध्य रेलवे द्वार जारी समय सारिणी के अनुसार, ट्रांस हार्बर लाइन पर पहली एसी लोकल ट्रेन सात अक्टूबर को पनवेल से ठाणे के लिए सुबह पांच बजकर 44 मिनट पर रवाना होगी जबकि अंतिम ट्रेन रात 10 बजकर 46 मिनट पर पनवेल से रवाना होगी।

जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, “एसी कोच वाली 16 सेवाएं सोमवार से शुक्रवार तक चलेंगी और शनिवार को बिना एसी वाले कोच चलेंगे।” उन्होंने कहा कि रविवार और अवकाश के दिन यह सेवाएं संचालित नहीं होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.