Apple iPad Pro में मिलेगा LG का 12.9 इंट वाला OLED डिस्प्ले: रिपोर्ट

Apple का अपकमिंग iPad Pro अपनी लॉन्चिंग को लेकर काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। इस अगामी डिवाइस से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि आईपैड प्रो के सभी मॉडल LG निर्मित डिस्प्ले के साथ आएंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अगामी iPad Pro की लॉन्चिंग से लेकर कीमत या स्पेसिफिकेशन तक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

मैक रूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल 2023 या 2024 में लो-पावर वाले एलटीपीओ डिस्प्ले के साथ आईपैड प्रो को लॉन्च कर सकती है। इन सभी मॉडल में दिए गए डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट अलग-अलग होगा और इनमें प्रो मोशन फीचर दिया जाएगा, जो कि इस समय आईफोन 13 प्रो सीरीज में मौजूद है।

वहीं, दूसरी तरफ Elec की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2023 और 2024 में लॉन्च होने वाले आईपैड प्रो में दिए जाने वाले एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले को LG तैयार करेगी। ये स्क्रीन ओएलईडी पैनल के मुकाबले ज्यादा ब्राइटर होगी और इससे बैटरी बैकअप भी बढ़ जाएगा। इसका साइज 12.9 इंच होगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईमोर की रिपोर्ट में कहा गया था कि ऐप्पल और सैमसंग ने ओएलईडी स्क्रीन की संरचना और प्रॉफिट के मुद्दे को लेकर योजना को रद्द कर दिया है। ऐसे में कयास लगाएं जा रहे हैं कि LG ऐप्पल के आईपैड प्रो के लिए डबल-स्ट्रक्चर वाली स्क्रीन तैयार कर सकती है। फिलहाल, दोनों कंपनियों की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पिछले साल लॉन्च हुआ iPad Pro

Apple ने पिछले साल 2020 में iPad Pro को ग्लोबली लॉन्च किया था और इसकी भारत में शुरुआती कीमत 71,990 रुपये है। इसमें iPadOS 13.4 का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही टैबलेट में 12MP + 10MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आईपैड प्रो टैबलेट में M1 चिप और Liquid रेटिना स्क्रीन का सपोर्ट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.