कौन है दाऊद का जानी दुश्मन गैंगस्टर DK राव, जिसे मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर डीके राव और उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया है. उन पर एक होटल व्यवसायी से ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

Gangster DK Rao Arrested: महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. गैंगस्टर डीके राव को मुबंई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, एक वसूली के मामले में डीके राव समेत 6 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. 

एंटी-एक्सटॉर्शन सेल, क्राइम ब्रांच, मुंबई को एक होटल व्यवसायी से शिकायत मिली थी कि गैंगस्टर डीके राव ने 6 और लोगों के साथ मिलकर उनके होटल पर कब्ज़ा करने की साजिश रची थी. इसके अलावा, ढाई करोड़ की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में  एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी. 

इसी के साथ डीके राव और उसके गुर्गों की तलाश शुरू की गई. अब मुंबई की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हासिल हुई है और सभी सात आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.