बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को महाराष्ट्र में दोनों शिवसेना पार्टी शक्ति प्रदर्शन करने जा रही हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना बीकेसी ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित करेगी.
Bal Thackeray Jayanti: स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के जयंती के अवसर पर 23 जनवरी के दिन महाराष्ट्र में दोनों शिवसेना पार्टी शक्तीप्रदर्शन करने जा रही है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना बीकेसी ग्राउंड में अपना कार्यक्रम का आयोजन किया है तो दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे की अंधेरी पश्चिम में रैली होगी. यह दोनों रैलियों में असली और नकली शिवसेना साबित करने के लिए एक दूसरे पर हमला करेंगे. मुख्यमंत्री मेरी लाडकी बहिन योजना लागू कर के 2.5 करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वाले शिवसेना के प्रमुख नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का उनकी प्रिय बहनों के हाथों अभिनंदन किया जाएगा. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जीत हासिल हुई है, इसलिए शिवसैनिकों और राज्य के सभी नागरिकों की ओर से एकनाथ शिंदे और सभी निर्वाचित विधायकों और सांसदों का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 7 सांसद लोकसभा में और 57 शिवसेना विधायक विधानसभा में चुने गए. विधानसभा में शिवसेना को उभाठा से 15 लाख 63 हजार 917 वोट अधिक मिले.सोनू निगम का होगा शो एकनाथ शिंदे की रैली में सोनू निगम का शो होने वाला है. उसके बाद एकनाथ शिंदे का भाषण होगा. हर विधायक को अपने क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को लेकर कार्यक्रम में जुड़ना होगा. सोनू निगम के शो के लिए मंच सजा है.उद्धव ठाकरे की रैलियों में क्या होगा ? पिछले 24 साल से उद्धव ठाकरे की मुंबई महानगरपालिका पर सत्ता है. इस साल होने वाले चुनाव में कार्यकर्ताओं में जान भरने की कोशिश उद्धव ठाकरे करेंगे. ठाकरे और मुंबई महानगरपालिका का एक अलग समीकरण है, लेकिन इस बार यह सत्ता हासिल करना ठाकरे के लिए मुश्किल बन गया है. उद्धव ठाकरे अंधेरी के इलाके मे वीरा देसाई रोड पर रैली करेंगे. स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के जयंती अवसर पर यह दोनों रैलियां पहली बार हो रही हैं. उद्धव ठाकरे के पास 20 विधायक और ९ सांसद हैं. अब ठाकरे की नजर मुंबई महानगरपालिका पर है, इसलिए मुंबई को लेकर ठाकरे भाजपा और शिंदे पर निशाना साधेंगे.