सिर गायब… पटरी पर दम तोड़ते बेबस लोग, लाशों के चिथड़ों में अपनों की तलाश, पुष्पक ट्रेन हादसे की आंखों देखी
हादसे के बाद पटरियां खून से लथपथ हो गई। एक पटरी और दूसरी पटरी के बीच में लाशें बिखर गई। जहां तक खबर गई सब दौड़कर पटरियों की तरफ आ गए, हादसा देखा तो दंग…..
कोई कुछ समझ पाता इससे पहले पटरी पर खड़े लोग अचानक से गायब हो गए। मैंने खुद दो लोगों को ट्रेन के पहिए से बुरी तरह कुचलते देखा। हादसे का मंजर बहुत भयावह था, खून से लथपथ लोग एक-एक कर पटरी पर दम तोड़ रहे थे।
पुष्पक एक्सप्रेस हादसे का मंजर इतना भयावह था कि हर ओर रेल यात्रियों के शरीर के चिथड़े पड़े थे। चेन पुलिंग के बाद जैसे ही पुष्पक एक्सप्रेस रूकी यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इसी बीच बहुत तेज रफ्तार में दूसरी ट्रेन आ गई। इस पूरे हादसे की आंखो देखी यात्रियों ने बयां की। पचोरा के स्थानीय नागरिक सलमान पठान ने बताया कि चेन पुलिंग के बाद जैसे ही पुष्पक एक्सप्रेस रूकी यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इसी बीच बहुत तेज रफ्तार में दूसरी ट्रेन आ गई। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में कुछ यात्री ट्रेन से उतर कर दूसरी पटरी पर जाने लगे जो दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से 12 की जान चली गई।
‘बिना सिर के देखा एक शख्स का शरीर’
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहना था कि घटना का शिकार हुए एक व्यक्ति का शरीर बिना सिर के देखा। एक महिला का पति इस हादसे में मारा गया। कोच में सवार पत्नी को जब इसका पता चला तो वे पूरी तरह बेसुध हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी का माहौल था। लोग समझ नहीं पा रहे थे क्या करना है। हर कोई बिखरी लाशों में अपनों को तलाश रहा था। हालात इतने खराब थे कि मृतकों को पहचानना मुश्किल था।
‘पटरी पर खड़े लोग अचानक से गायब हो गए’
कोई कुछ समझ पाता इससे पहले पटरी पर खड़े लोग अचानक से गायब हो गए। मैंने खुद दो लोगों को ट्रेन के पहिए से बुरी तरह कुचलते देखा। हादसे का मंजर बहुत भयावह था, खून से लथपथ लोग एक-एक कर पटरी पर दम तोड़ रहे थे। कई लोग अपनों के सामने मर गए लेकिन सब बेबस और लाचार बने रहे।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई यात्रियों का शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेल पटरी के चारों ओर शव बिखरा देख ट्रेन में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
मुंबई से 400 किलोमीटर दूर हादसा हुआ
हादसा मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर हुआ। घटना के 15 मिनट बाद पुष्पक एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं कर्नाटक एक्सप्रेस को करीब 20 मिनट बाद दिल्ली रवाना किया गया।