BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, 35 नगर सेवक BJP में शामिल

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे के विचारों को छोड़ दिया है. इसलिए उनके कार्यकर्ता बीजेपी में आ रहे हैं.

Maharashtra News: संभाजी नगर जिले के शहर अध्यक्ष विश्वनाथ स्वामी के साथ-साथ शिवसेना यूबीटी के 35 नगर सेवक मंगलवार (21 जनवरी) को बीजेपी में शामिल हो गए. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ये उद्धव ठाकरे की शिवसेना के लिए झटका है और बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि है.

चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “उद्धव ठाकरे ने उन विचारों के साथ समझौता किया जो उद्धव ठाकरे के पास थे. हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के जो विचार थे वो सभी शिवसेना के साथ चले गए. उद्धव ठाकरे ने अपने विचारों को छोड़ दिया और कांग्रेस और राष्ट्रवादियों के विचारों को स्वीकार कर लिया.”

उद्धव की रैली में फहराए गए पाकिस्तानी झंडे- बावनकुले
बावनकुले ने दावा किया, “जब उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ चले गए, तो उद्धव ठाकरे की लोकसभा चुनाव की जीत की रैलियों में पाकिस्तान के झंडे फहराए जा रहे थे. कार्यकर्ता पकड़े नहीं गए क्योंकि पाकिस्तान का झंडा उद्धव ठाकरे के एएच संसद सदस्य ने जीता था. जब वह रैली में उन्हें उकसा रहा था, तो उन्होंने कार्यकर्ता को हटा दिया, इसलिए सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं, सिवाय उनके.”

‘महाराष्ट्र को नंबर वन बनाना चाहते हैं फडणवीस’
उन्होंने ये भी कहा, “देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र को देश का नंबर वन राज्य बनाना चाहते हैं और इसके लिए हमें जनता का आशीर्वाद मिला है. गढ़चिरौली जिला जो आदिवासी दुर्गम नक्सलवादी जिला है. वहां साढ़े पांच हजार करोड़ का पहला समझौता हुआ है, जिसमें निवेश पर हस्ताक्षर हुए है.”

‘महाराष्ट्र में बहुत निवेश होगा’
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, “मैं महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं और मुझे उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिन में महाराष्ट्र में बहुत सारा निवेश होगा, बहुत सारा निवेश होगा और आगे जो समझौते आप देख रहे हैं, उससे महाराष्ट्र को बहुत ताकत मिलेगी और मुझे लगता है कि महाराष्ट्र के लोगों को रोजगार की दिशा में लाया जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published.