महाकुंभ में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम का लगाएंगे आस्था की डुबकी, जानिए कौन कब पहुंचेगा

फरवरी को सम्मिलित होंगे, उसी दिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ पहुंचेंगी और गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को दौरा करेंगे।

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में तमाम बड़े नेता और हस्तियां पहुंच रही हैं। महाकुंभ में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक फरवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी 5 फरवरी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को कुंभ पहुंचेंगी।

दिल्ली में वोटिंग वाले दिन महाकुंभ पहुंचेंगे पीएम

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को पहुंचेंगे। उसी दिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोट भी डाले जाएंगे। इसलिए, प्रयाग से ‘इंद्रप्रस्थ’ साधने पर भी नजर होगी। पीएम पिछले महीने 13 दिसंबर को भी प्रयाग आए थे और महाकुंभ की तैयारियों और प्रयागराज के विकास से जुड़ी 5000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया था। इसके बाद भी मोदी महाकुंभ के प्रमुख आयोजनों और स्नान के दिन सक्रिय रहे हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ का दौरा करेंगे।

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी जाएंगे कुंभ

पीएम मोदी के अलावा देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महाकुंभ की साक्षी बनेंगी। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति 10 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी महाकुंभ पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। धनखड़ एक फरवरी को पवित्र स्नान करेंगे।

करीब 9 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आज 15.97 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। यूपी सरकार के अनुसार अब तक 8.81 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.