बांग्लादेशी को चुन-चुन कर निकालेगी महाराष्ट्र सरकार… सैफ अली खान के हमलावर की गिरफ्तारी के बाद BJP नेता आमदार राम कदम और पूर्व सांसद किरीट सोमैया आक्रामक
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाले शख्स की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है।
क्या बोले राम कदम?
राम कदम ने रविवार को मुंबई में कहा कि खैर सैफ अली खान पर हमला करने वाले और चोरी के इरादे से घुसे शख्स को मुंबई पुलिस ने दबोच कर हिरासत में लिया है। तफ्शीश के बाद क्या कारण था, सभी बातें सामने आएंगी। राम कदम ने कहा कि कुछ अहम बातें सामने आई हैं कि मुंबई शहर की बिल्डिंगों में जो सुरक्षाकर्मी (सिक्योरिटी गार्ड) हैं वे 24-24 घंटे तक ड्यूटी करते हैं। राम कदम ने कहा कि 24 घंटे ड्यूटी करने वाला वॉचमैन जरूर सोएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में उचित कदम उठाएगी। क्योंकि सैलरी कम है। नियमों का उल्लंघन है। इसके साथ राम कदम ने कहा कि जहां तब बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात है तो महाराष्ट्र की सरकार घर-घर जाकर उनका पता लगाएगी और जहां से वे आए हैं। कड़ा दंड देने के बाद वापस करेगी।
किरीट सोमैया भी हमलावर
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया भी सैफ अली खान के हमलावर के अवैध बांग्लादेशी होने के बाद हमलावर हो गए हैं। सोमैया ने सैफ अली खान पर हमला करने वाला एक अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया है। वह ठाणे में रह रहा था। वह एक अवैध तरीके से भारत में घुसा था। सोमैया ने ऐलान किया है कि ठाणे के उस कैम्प का दौरा करेंगे जहां पर यह हमलावर मोहम्मद शहजाद रह रहा था। इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले पर विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था को निशाने पर लिए जाने पर कहा था कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले का पूरा सच बाहर आएगा। उन्होंने कहा था कि एक घटना से कोई शहर असुरक्षित नहीं हो जाता है।