महाराष्ट्र में जिले के प्रभारी मंत्रियों का ऐलान, पुणे-बीड के प्रभारी अजित दादा, पंकजा मुंडे की लगी लॉटरी, देखें पूरी लिस्ट

 पालक मंत्रियों की सूची हाल ही में घोषित की गई है। ऐसा लगता है कि बहुत से लोग गहरे सदमे में हैं। यह भी देखा गया है कि कई नए चेहरों को अवसर मिला है।

मुंबई: महाराष्ट्रविधानसभा चुनाव में जनता ने महायुति को भारी बहुमत दिया। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मंत्रिमंडल का भी विस्तार किया गया। पिछले कुछ दिनों से पालक यानी प्रभारी मंत्रियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में शनिवार देर शाम जिले के प्रभारी मंत्रियों के नामों की घोषणा हुई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पुणे के साथ बीड जिले की जिम्मेदारी मिली। वहीं कई लोगों के नाम कट गए हैं। संतोष देशमुख मामले में अपने करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड का नाम आने के बाद अजित पवार ने धनंजय मुंडे को प्रभारी मंत्री पद से दूर रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही कई नए चेहरों को प्रभारी मंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला है।

पालक मंत्रियों की पूरी लिस्ट?

जिलापालकमंत्री का नाम
गढ़चिरौलीदेवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री
ठाणेएकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री
मुंबई शहरएकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री
पुणेअजित पवार
बीडअजित पवार
नागपुरचंद्रशेखर बावनकुले
अमरावतीचंद्रशेखर बावनकुले
अहिल्यानगरराधाकृष्ण विखे पाटिल
वाशिमहसन मुश्रीफ
सांगलीचंद्रकांत पाटील
नासिकगिरीश दत्ताश्रेय महाजन
पालघरगणेश नाईक
जलगांवगुलाबराव पाटील
यवतमालसंजय राठौड
मुंबई उपनगरआशीष शेलार, मंगल प्रभात लोड़ा-सहपालक
रत्नागिरीउदय सामंत
धुलेजयकुमार रावल
जालनापंकजा मुंडे
नांदेड़अतुल सावे
चंद्रपुरअशोक उईके
साताराशंभुराज दसाई
रायगढ़आदिति तटकरे
लातूरशिवेंद्र सिंह भोसले
नंदूरबारमाणिकराव कोकाटे
सोलापुरजयकुमार गोरे
हिंगोलीनरहरी झिरवाल
भंडारासंजय सावकारे
छत्रपति संभाजीनगरसंजय शिरसाट
धाराशिवप्रताप सरनाईक
बुलढाणामकरंद जाधव पाटील
सिंधुदुर्गनितेश राणे
अकोलाआकाश फुंडकर
गोंदियाबाबासाहेब पाटील
कोल्हापुरप्रकाश आबिटकर, माधुरी मिसाल-सहपालक
गढ़चिरौलीआशीष जयस्वाल
वर्धापंकज भोयर (सह संरक्षक मंत्री)
परभणीमेघना बोर्डीकर

पंकजा मुंडे को जालना का दायित्य
पंकजा मुंडे को पालक मंत्री नियुक्त किया गया है। उन्हें जालना के संरक्षक मंत्री का पद दिया गया है। दूसरी ओर, रायगढ़ के पालक मंत्री का पद अदिति तटकरे को दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से यहां भरत गोगावले को पालकमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था। चंद्रशेखर बावनकुले को अमरावती और नागपुर के संरक्षक मंत्री का पद दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.