Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकी, दिल्ली पुलिस ने बताई यह वजह

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री का नाम ’UNBREAKABALE’ है. यह आप प्रमुख के जेल जाने के दौरान के घटनाक्रम पर बनी है. 

Arvind Kejriwal Documentary: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मी के बीच शनिवार (18 जनवरी 2025) को पूर्व सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘UNBREAKABALE’ की स्क्रीनिंग रोक दी गई. तय योजना के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दोपहर 12 बजे होनी थी. आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने AAP नेताओं के जेल जाने को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री चलाने पर रोक लगा दी है. 

आप नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के कहने पर दिल्ली पुलिस ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई है. 

‘थियेटर मालिकों को धमकाने का आरोप‘ 

आप सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने डॉक्यूमेंट्री न रिलीज करने को लेकर दिल्ली के थिएटरों के मालिकों को धमकाया है. साथ ही स्क्रीनिंग न करने को कहा है. 

‘बीजेपी वाले आवाज नहीं दबा सकते’ 

सूत्रों के मुताबिक आम आमदी पार्टी नेता इस बात अड़े हैं कि वो डॉक्यूमेंट्री दिखाएंगे. बीजेपी वाले उनकी आवाज को दबा नहीं सकते. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ’UNBREAKABALE’ है. यह अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के दौरान के घटनाक्रम पर बनी है. 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर केंद्रित इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग उस समय हो रहा था, जब दिल्ली में चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है. सियासी दलों के नेता एक-दूसरे पर बढ़ चढ़कर आरोप लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी चौथी बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत से प्रचार में जुटी है. साल 2020 की तरह इस बार भी मुख्य मुकाबला आप और बीजेपी के बीच है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.