Mahakumbh: प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर नासिक-त्र्यंबकेश्वर महाकुंभ को भव्य बनाने की तैयारी, महाप्लान में जुटी फडणवीस सरकार

उत्तर प्रदेश के प्रयाणराज में महाकुंज की सफलता के बाद महाराष्ट्र सरकार साल 2027 में लगने वाले नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए…..

Nashik

मुंबई: उत्तर प्रदेश के प्रयाणराज में महाकुंज की सफलता के बाद महाराष्ट्र सरकार साल 2027 में लगने वाले नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अभी से ही तैयारी में लग गई है। बैठक में नासिक के करीब एक बड़ा महाकुंभ तैयार करने का निर्णय लिया गया। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को देश सहित राज्य के मंदिर, तीर्थस्थल, सांस्कृतिक विरासत स्थलों के दर्शन कराने के लिए एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए अभी ये काम पर लग जाने के लिए कहा गया। नासिक को विश्व पटल पर लाने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कुंभ मेले की ब्रांडिंग करने तथा प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर सुरक्षित और सुव्यवस्थित कुंभ आयोजन की योजना तैयार करने और गोदावरी नदी के किनारे के विकास को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया गया।

महाकुंभ मेले को लेकर समीक्षा बैठक
शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में सह्याद्री अतिथि गृह में महाकुंभ मेले को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव विकास खारगे, राजस्व विभाग, गृह विभाग और नगर विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, नासिक के संभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी जलज शर्मा, नगर निगम आयुक्त मनीषा खत्री और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कुंभ के दौरान परिवहन व्यवस्था, भीड़ नियोजन, साधु ग्राम, नदियों और सहायक नदियों के शुद्धिकरण, बुनियादी ढांचे और अन्य सहायक विकास कार्यों की समीक्षा की।

नासिक का होगा कायाकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि नासिक-त्र्यंबकेश्वर धार्मिक गलियारा बनाकर नासिक को धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। कुंभ मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आएंगे उनकी सुविधा के लिए नासिक में 8 से 10 हेलीपैड तैयार करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया। समृद्धि महामार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इगतपुरी से नासिक तक की सड़क को चौड़ा और मजबूत बनाने का निर्देश दिया।

धार्मिक गलियारा बनाने का सुझाव
इगतपुरी से त्र्यंबकेश्वर तक चार-लेन सड़क का निर्माण, मुंबई, शिर्डी, छत्रपति संभाजी नगर और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से नासिक को जोड़ने वाले मार्गों को उन्नत करने के निर्देश दिए गए। राम काल पथ के निर्माण और त्र्यंबकेश्वर में धार्मिक गलियारा विकसित करने का सुझाव दिया गया। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि साधु ग्राम के लिए अधिग्रहित भूमि पर वृक्षों को न काटते हुए साधुओं के लिए आवासीय व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.