नागपुर गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे रूट, मैप, ट्रैवल टाइम, कॉस्ट, जानें भारत के सबसे लंबे हाईवे के बारे में सबकुछ

महाराष्ट्र में जल्द ही नागपुर और गोवा को जोड़ने वाला एक नया एक्सप्रेसवे होगा। नागपुर-गोवा के इस नए रूट का नाम शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे रखा गया है। 802 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला कॉरिडोर, नागपुर…..

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) ने नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे को तैयार किया है। शक्ति एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को 18-20 घंटों से घटाकर केवल 8-10 घंटे कर देगा। 12 जिलों में कनेक्टिविटी बढ़ाकर, इसका उद्देश्य पर्यटन, क्षेत्रीय विकास और आध्यात्मिक स्थलों तक पहुंच को बढ़ावा देना है।

शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे वर्धा जिले के पवनार से शुरू होता है और महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर पतरादेवी पर समाप्त होता है। यह वर्धा, यवतमाल, हिंगोली, नांदेड़, परभणी और सिंधुदुर्ग सहित 12 जिलों से होकर गुजरता है। एक तेज़ और अधिक सुविधाजनक मार्ग बनाकर, परियोजना क्षेत्रीय पर्यटन और विकास को बढ़ावा देगी।

एक्सप्रेसवे की एक प्रमुख विशेषता महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को जोड़ने की इसकी क्षमता है। वर्धा से सिंधुदुर्ग तक फैले इस एक्सप्रेसवे से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आसानी से आने-जाने में सुविधा होगी, जिससे आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

नागपुर गोवा एक्सप्रेसवे का नाम शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे रखा गया है। इसके पीछे की वजह इस राजमार्ग पर पड़ने वाले तीन शक्तिपीठ हैं। इस रूट पर महालक्ष्मी, तुलजाभवानी और पात्रादेवी शक्तिपीठ पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.