दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 1521 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, जानें किस सीट पर सबसे ज्यादा और कम नामांकन?
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए सबसे ज्यादा नामांकन पत्र नई दिल्ली में दाखिल हुए. 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पत्र भरा. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 17 जनवरी को समाप्त हो गया. नामांकन की समय सीमा समाप्त होने तक 70 विधानसभा सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों ने कुल 1,521 नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें से अकेले 680 नामांकन पत्र 17 जनवरी को दाखिल हुए.
आज (18 जनवरी) को कैंडिडेट्स की ओर से दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. जबकि प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है.
कस्तूरबा नगर सीट पर सबसे कम नामांकन
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सबसे ज्यादा नामांकन पत्र नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में दाखिल हुए हैं. नई दिल्ली में कुल 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. बता दें कि नई दिल्ली सीट से ही AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं, जिनके सामने बीजेपी से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित उम्मीदवार हैं.
कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से सबसे कम नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर अकेले लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की दो सीटें एनडीए सहयोगी जेडीयू और लोजपा रामविलास को दी है. एनडीए कोटे के तहत दिल्ली की बुराड़ी सीट जेडीयू और देवली सीट लोजपा रामविलास को दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 फरवरी को होगा. जबकि चुनाव परिणाम 8 फरवरी को आएंगे.