वसई के अण्णासाहेब महाविद्यालय लोकनृत्य स्पर्धा में पूरे देश मे प्रथम स्थान।
12 जनवरी 2025 को दिल्ली में संपन्न हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में महाराष्ट्र राज्य ने मारी बाजी
वसई के अण्णासाहेब महाविद्यालय की तरफ से लोकनृत्य स्पर्धा में भाग लेने वालों ने वसई तालुका का नाम रोशन किया
बता दें कि वसई विरार शहर महानगरपालिका में कार्यरत संदेश पाटिल (प्रभाग समिति ब) भी इस लोकनृत्य स्पर्धा की टीम का हिस्सा रहे उन्होंने लोकनृत्य स्पर्धा में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई और भूषण पाटिल ने डायरेक्टर की भूमिका निभाई।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीयूष गोयल सहित तमाम नेताओ ने इस ग्रुप को सम्मानित किया
आने वाले समय मे वसई पश्चिम स्थित अण्णासाहेब वर्तक महाविद्यालय द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया हैं साथ ही गोवा के मुख्यमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा।