महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख बदली, अब नागपुर में होगा शपथ ग्रहण, जानिए सबकुछ
सिर्फ 30 मंत्री लेंगे शपथ
महाराष्ट्र की 15वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र एक हफ्ते तक चलेगा। इसमें सरकार की तरफ जरूरी मुद्दों पर चर्चा कराई जा सकती है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता के अनुसार नागपुर में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 30 मंत्री शपथ लेंगे। नागपुर महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 23 नवंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद पांच दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ली थी। उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ग्रहण की थी।
महायुति सरकार में थे 28 मंत्री
महायुति सरकार के पहले कार्यकाल में जब एकनाथ शिंदे सीएम थे तो कुल 28 मंत्री थे। इनमें एक सीएम और दो डिप्टी सीएम के अलावा 25 मंत्री थे। 10 मंत्री बीजेपी और 9-9 मंत्री शिवसेना और एनसीपी के खेमे से थे। 2024 के चुनावों में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है। बीजेपी को अकेले 132 सीटें मिली हैं जबकि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने 57 सीटें और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली है।