Vaitarna River Accident: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, वैतरणा नदी में पलटी नौका, 18 को बचाया गया, दो व्यक्ति अभी भी लापता 

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार सुबह वैतरणा नदी में 20 श्रमिकों को ले जा रही एक नौका पलट गयी जिसके बाद कम से कम दो व्यक्ति लापता हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 18 श्रमिकों को बचाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब मजदूर जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह-वडोदरा एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगी कंपनी की नौका में सवार होकर जा रहे थे. परियोजना के तहत नदी पर एक पुल का निर्माण किया जा रहा है.

पालघर के एक नदी में पलटी नौका, प्रतीकात्मक तस्वीर ( Image Source : Getty )

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार सुबह वैतरणा नदी में 20 श्रमिकों को ले जा रही एक नौका पलट गयी जिसके बाद कम से कम दो व्यक्ति लापता हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 18 श्रमिकों को बचाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब मजदूर जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह-वडोदरा एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगी कंपनी की नौका में सवार होकर जा रहे थे. परियोजना के तहत नदी पर एक पुल का निर्माण किया जा रहा है.

अधिकारी ने दी ये जानकारी
अधिकारी ने बताया कि जब नौका नदी के बीच में थी, तब वह पलट गई, जिसके बाद सभी श्रमिक नदी में गिर गए. घटना के बारे में पुलिस, दमकल विभाग और जिला प्रशासन को सूचित किया गया जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि अब तक 18 श्रमिकों को बचाया गया है और शेष दो की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और मछली पकड़ने वाले समुदाय के सदस्यों की मदद से बचाव अभियान जारी है.

मौके पर बचाव अभियान जारी
एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, उसने बताया कि अब तक 18 श्रमिकों को बचाया जा चुका है जबकि बाकी दो लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि मछली पकड़ने वाले समुदाय के सदस्यों और स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव अभियान जारी है. बता दें नवंबर में पूर्वी बिहार में कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. एक अन्य घटना में, 25 से अधिक लोगों को ले जा रही एक नाव उत्तर प्रदेश सीमा के पास मटियार घाट के पास सारण जिले की सरयू नदी में पलट गई, जिसमें 18 से अधिक लोग लापता बताए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.