PM मोदी के साथ CM योगी को भी बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी सलाखों के पीछे
मुंबई : बॉम्बे पुलिस कंट्रोल रूम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम का आदमी होने का दावा किया। इससे पुलिस बल में हड़कंप मच गया। आखिरकार पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पिछले कुछ दिनों से मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को लगातार धमकी भरे कॉल और ई-मेल आ रहे हैं. सोमवार रात करीब एक अज्ञात व्यक्ति ने दोबारा कंट्रोल रूम में फोन किया। आरोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने जेजे अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी. आरोपी कॉल करने वाले ने दावा किया कि मैं कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का आदमी हूं। इसलिए पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया।
पुलिस ने तुरंत जांच पड़ताल किया और आरोपी का पता लगा लिया। इसके बाद चूनाभट्टी इलाके से 29 साल के एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम कामरान खान है और उसने यह धमकी किस मकसद से दी थी इसकी आजाद मैदान पुलिस जांच कर रही है।