मुंबई में फिर मिली सूटकेस में लाश… लड़की को मारा फिर बैग में डाल मेट्रो के पास फेंक गए बदमाश
मुबंई : महाराष्ट्री की राजधानी मुबंई में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के कुर्ला इलाके में रविवार (19 नवंबर) सूटकेस के भीतर से एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
पुलिस की ओर से कहा गया कि यहां मेट्रो के निर्माण स्थल के पास मिले एक सूटकेस से एक महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे शांति नगर में सीएसटी रोड पर एक सूटकेस के लावारिस पड़े होने की सूचना उन्हें मिली थी. वहां मेट्रो परियोजना का काम चल रहा है.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो सूटकेस के अंदर एक महिला का शव पाया. फिर उस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. शुरुआती जांच में अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की उम्र 25 से 35 साल के बीच हो सकती है, लेकिन महिला की असली उम्र का पता फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसके शरीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी उम्र 25-35 साल के बीच हो सकती है. महिला ने टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहना हुआ था. अधिकारी ने बताया कि कुर्ला पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मामले में सबूत जुटाने के लिए आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. कुर्ला पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच चल रही है. हत्यारे की तलाश की जा रही है.