मुख्यमंत्री शिंदे के निर्देश… मुंबई के हर क्षेत्र में एक अभियान के तौर पर सफाई की जाए

मुंबई: मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त को बीएमसी के माध्यम से मुंबई शहर और उपनगरों के सभी रेलवे स्टेशनों पर शौचालयों की सफाई करने का निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज यहां दिया। वर्षा आवास पर हुई बैठक में मुंबई शहर में साफ-सफाई और प्रदूषण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर मुंबई के रेलवे स्टेशनों के शौचालयों को लेकर भी चर्चा हुई थी. मुख्य सचिव मनोज सौनिक, मनपा आयुक्त आई. एस. चहल, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के. एच. गोविंदराज और मनपा के अतिरिक्त आयुक्त डॉ। सुधाकर शिंदे उपस्थित थे। मुंबई की प्रमुख सड़कों, फुटपाथों, चौराहों को नियमित रूप से साफ किया जाना चाहिए।

उसके लिए अधिक मैन पावर तैनात करने का निर्देश दिया गया है। शहर और परिसर के प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए जो उपाय योजनाएं बनाई गई हैं, उन पर प्रभावी अमल किए जाने का निर्देश मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने इस अवसर पर दिया। मुंबई को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक अभियान के रूप में काम करते हुए हर इलाके में सड़कों, फुटपाथों और गटर को साफ करने के लिए प्रतिदिन 50 से 100 कर्मचारी साफ- सफाई का काम करते हैं।

अन्य क्षेत्रों से कामगार को वहां बुलाकर साधारण तौर पर एक हजार कामगारों से उस क्षेत्र की सफाई कराई जाए। इस प्रकार दिसंबर महीने से मुंबई के प्रत्येक क्षेत्र में अभियान के रूप में काम करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया। इस मौके पर उन्होंने मुंबई में प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की।

लाखों मुंबईकर प्रतिदिन लगभग 108 स्टेशनों से होकर उपनगरीय रेलवे से यात्रा करते हैं। रेलवे स्टेशनों पर शौचालयों का उपयोग यात्रियों द्वारा किया जाता है। ऐसे में शौचालयों में स्वच्छता हो और उनकी नियमित सफाई होती रही, इसके लिए मुंबई महानगरपालिका पहल करते हुए रेलवे प्रशासन को सहयोग करे, ऐसा निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से टेलीफोन पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.