12 साल के इंतजार के बाद मुंबई वालों को मिला बड़ा तोहफा… नवी मुंबई लाइन को मिली हरी झंडी !

ठाणे : आखिरकार 12 साल के इंतजार के बाद नवी मुंबई में बेलापुर और पेंडार के बीच मेट्रो रेल लाइन- एक पर शुक्रवार से सेवाएं शुरू हो जाएंगी. राज्य की शहर और औद्योगिक विकास निगम ने यह जानकारी दी. सिडको ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पर बिना किसी आधिकारिक कार्यक्रम के 11.10 किलोमीटर लंब मार्ग पर मेट्रो सेवाएं जनता के लिए शुरू की जा रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रो सेवा शुक्रवार को पेंडार से बेलापुर टर्मिनल और बेलापुर टर्मिनल से पेंडार के बीच दोपहर 3.00 बजे शुरू होगी जिसमें आखिरी मेट्रो ट्रेन रात को 10 बजे होगी. वहीं, 18 नवंबर से मेट्रो सुबह छह बजे से शुरू होगी. इस मार्ग पर अंतिम मेट्रो 10 बजे तक होगी और ट्रेन हर 15 मिनट पर आएगी.

कुल कितने स्टेशन से होकर गुजरेगी मेट्रो?
इस मेट्रो लाइन पर कई स्टेशन शामिल हैं- बेलापुर रेलवे स्टेशन, सेक्टर -7 बेलापुर, साइंस पार्क, उत्सव चौक, सेक्टर 11 खारघर, सेक्टर -14 खारघर, सेंट्रल पार्क, पेथापाड़ा, सेक्टर -34 खारघर, पंचानंद, और पेंडार टर्मिनल शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.