अवैध पार्किंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा

वसई: मुंबई अहमदावाद हाइवे के वर्सोवा ब्रिज से गुजरात वॉर्डर तक, हाइवे साइड ढावों के अवैध पार्किंग पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने वर्सोवा व्रिज से विरार फाटा के बीच लगभग 30 होटलों व ढावों को पत्र देकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। ढावों के अवैध पार्किंग से हाइवे पर ट्रैफिक जाम के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

बता दें कि पिछले दिनों एनएचआई व मनपा ने हाइवे किनारे अवैध होटलों, ढाबों, स्टॉल्स और गैरेजेस पर कार्रवाई की थी। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से कुछ दिनों बाद ही तोड़ा गया अतिक्रमण फिर से खड़ा हो गया । इस संबंध में पुलिस उप निरीक्षक विठ्ठल चिंतामण ने बताया कि हमनें वर्सोवा व्रिज से लेकर विरार फाटा के वीच लगभग 30 होटलों व ढावों को पत्र दिया है कि वे पार्किंग की व्यवस्था अपने कम्पाउंड में करें।

चिंतामण ने कहा कि आदेश का पालन न होने पर मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसी होटल या ढावे के बहार हादसा होने पर होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस के आदेश के बाद अव होटल व ढाबे वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.