नायगांव पुलिस की कार्रवाई में 4 चोर गिरफ्तार, 8 मामलों का खुलासा
नायगांव : नायगांव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने जबरन चोरी व रिक्शा चोरी करने के मामले में 4 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 2 शातिर चोर सगे भाई है। इनकी गिरफ्तारी से 8 अपराध का खुलासा हुआ है। इनके पास से 2 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णिमा चौगुले व एसीपी पद्म बड़े के मार्गदर्शन में नायगांव थाने के सीनियर पीआई रमेश भामे व अपराध पीआई सागर टिलेकर के नेतृत्व में गणेश केकान की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नायगांव थाने में जबरन मोबाइल छिनैती व रिक्शा चोरी के अपराध दर्ज किए गए थे। मामले में नायगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ कलम 392 व 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के तकनीकी विश्लेषण और गुप्त मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपराधों की जांच करके आरोपी आकाश बन्सी जैस्वाल ( 23 ), रहीम सलीम खान ( 20 ), अकुंश रंगनाथ सजणे (25) और अनंत रंगनाथ सजणे ( 23 ) को हिरासत में लिया।