2 करोड़ के बजट से बदलेगी गोखिवरे तालाब की तस्वीर…वसई-विरार मनपा किया ने मंजूर बजट

वसई: वसई-विरार मनपा की ओर से शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए जगह-जगह सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। मनपा ने वसई पूर्व गोखिवरे तालाब के सौदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रुपये का वजट पास किया है। मनपा के अधिकारी राजेंद्र लाड ने कहा कि जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा।

गोखिवरे गांव का यह तालाव काफी पुराना है। तालाब की देख-रेख नहीं होने की वजह से यह बदहाल हो चुका है। तालाव में काफी गंदगी है। आस-पास के लोग इस तालाव में कपड़े धोने आते हैं, जिससे पूरा तालाव गंदा हो जाता है। वारिश के समय तालाब का गंदा पानी सड़क पर आ जाने से पूरी सड़क खराब हो जाती है। स्थानीय लोगों ने तालाव का सौंदर्यीकरण के लिए कई बार मनपा को पत्र दिए। आखिरकार, मनपा ने तालाव के सौंदर्यीकरण के लिए बजट पास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.