निवेशकों को 2.3 लाख करोड़ का मुनाफा…
मुंबई: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया। प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स 500 अंक के पार पहुंच गया तो निफ्टी में भी रौनक देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी मार्केट ओपन होने के बाद भी बरकरार रही। मुहूर्त सत्र में ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 65,418.98 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के अंत सेंसेक्स 355 अंक यानी 0.55% की तेजी के साथ 65,260 अंक पर ठहरा। बता दें कि सेंसेक्स ने 5 साल में दूसरी सबसे अच्छी मुहूर्त ट्रेडिंग बढ़त हासिल की। वहीं, 15 साल की अवधि में यह तीसरी बार है जब सेंसेक्स ने इतनी बड़ी बढ़त दर्ज की है। इस दौरान निवेशकों ने 2.3 लाख करोड़ रुपए बनाए। निफ्टी की बात करें तो 100 अंक चढ़कर 19500 अंक पर पहुंच गया।