मुंब्रा में 10 लाख का गुटखा बरामद
मुंब्रा : पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला सहित नशीला पदार्थं बरामद किया है. गुटखे सहित जब्त सामान की कीमत 10 लाख के आसपास बताई गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंब्रा पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंबा के बंद टोल नाका के पास टेंपो में गुटखे की खेप बिक्री के लिए आने वाली है.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निवृत्ति कोल्हटकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक उमेश कोरडे व पुलिस सिपाही एडके की टीम ने शिलफाटा की तरफ जाने वाले मुंबा बंद टोल नाका के पास जाल बिछाया. इसी दौरान एक छोटा टेंपो आया. पुलिस ने टेंपो को हिरासत में लिया.