मुंबई-ठाणे में रेलगाड़ियों पर पथराव की घटनाओं में 3 गिरफ्तार… दो महिलाएं घायल

मुंबई : मुंबई और ठाणे में रेलगाड़ियों पर पथराव करने की अलग-अलग घटनाए सामनेंं आई है. इन घटनाओं में में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पटराव री घटनाओं में दो महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले में सीएसएमटी जाने वाली एसी लोकल ट्रेन पर गुरुवार को कथित तौर पर पथराव करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में एक महिला घायल हो गई थी.

अधिकारी ने बताया कि एसी उपनगरीय ट्रेन मुंबई टिटवाला से सीएसएमटी की ओर जा रही थी. ट्रेन पर सुबह के व्यस्त घंटों के दौरान ठाकुर्ली और डोम्बिवली के बीच उस पर पथराव किया गया. उन्होंने कहा, ”पथराव से ट्रेन की एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 28-वर्षीया महिला घायल हो गई. रेलवे परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”

कुर्ला रेलवे पुलिस ने बताया कि मोहन नामदेव कदम (45) को कर्जत फास्ट लोकल ट्रेन और लातूर एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, ”कंट्रोल रूम को नाहुर और मुलुंड के बीच कर्जत फास्ट लोकल ट्रेन और ठाणे एवं मुलुंड के बीच लातूर एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना मिली.

कर्जत फास्ट लोकल में सवार वैष्णवी साल्वी की नाक पर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया.” अधिकारी ने कहा, ”कदम को पटरियों के पास संदिग्ध तरीके से घूमते हुए पाया गया जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. उसने रेलगाड़ियों पर पथराव करने की बात स्वीकार की है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published.