एल्युमीनियम स्क्रैप का माल बेचने और गलत नाम बताकर धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल, स्टांप, स्टांप पैड, मोबाइल बैटरी, विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड व चेक बुक जप्त
विरार : एल्युमीनियम स्क्रैप का माल बेचने और गलत नाम बताकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश मांडवी पुलिस स्टेशन की टीम की है। उनसे कुल 20,02,332 रुपए कीमती मुद्देमाल व नगदी बरामद किया गया है। यह कार्रवाई डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में मांडवी थाने के सीनियर पीआई प्रफुल्ल वाघ, अशोक कांबले (अपराध) के नेतृत्व में पीएसआई चंद्रकांत पाटिल की टीम ने की है।
यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी है। पुलिस ने बताया कि, जगदिश सरदारमल सुतार उम्र 30 वर्षे (निवासी भावनगर, राज्य गुजरात) ने 28 अक्टूबर 2023 को मांडवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी, शिकायत के आधार पर कलम 420, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि, शिकायतकर्ता एल्युमीनियम स्क्रैप का व्यापारी है, वे भारत के कई राज्यों से बिचौलियों के माध्यम से स्क्रैप खरीदते हैं, इस अपराध में आरोपी ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और बताया कि मेढे गांव, ता. वसई जिला, पालघर में बड़ी मात्रा में स्क्रैप उपलब्ध है।
शिकायतकर्ता को स्क्रैप लेने के लिए बुलाया गया था। आरोपियों ने स्क्रैप डीलर और एजेंट होने का नाटक किया और डीलर को मेढे में बुलाने और 27,87,236 रुपए मूल्य का 15 टन एल्यूमीनियम स्क्रैप खरीदने का फैसला किया। इस कंपनी के मालिक पर भी भरोसा था।
157 रुपए प्रति किलो की दर से 27,87,236 रुपए का माल खरीदा गया तथा व्यापारी को ट्रक बुलाकर माल लदवाया गया। माल की डिलिवरी से पहले व्यापारी से जीएसटी समेत उक्त सारी रकम सागर मेटल के नाम पर ट्रांसफर करा ली गई। खाते में पैसा जमा होते ही सामान लदा ट्रक सौंप दिया जाएगा।