मीरा भायंदर मनपा कर्मियों को मिलेगा दिवाली बोनस…

भाईंदर : प्रदूषण से घिरे मिरा भाईंदर शहर में आहिस्ता आहिस्ता से प्रकाश का त्यौहार दीपावली की चमक अब दिखाई देने लगी है, मिरा रोड और भाईंदर के बाजार विशेष रूप से ज्वेलरी और कपड़े की दुकानें अब सजने लगी हैं। मिरा भाईंदर मनपा प्रशासन स्वच्छता के प्रति सजग और अभी भी पर्यावरण के प्रति लापरवाह दिखाई दे रहा है।

फिलहाल आर्थिक दृष्टि से थोड़ी कमजोर पड़ रही मीरा भायंदर मनपा ने हर साल की तरह इस वर्ष भी मनपा कर्मियों को दिवाली बोनस देने का प्रस्ताव मंजूर किया है।

ज्ञात हो कि आस्थापना विभाग के अधिकारीयों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में मनपा आयुक्त व प्रशासक संजय काटकर ने यह निर्णय लिया कि बोनस में कोई वृद्धि न करते हुए पिछले साल के ही जितना बोनस इस वर्ष दिया जायेगा।

बता दें कि मनपा के बजट में दिवाली बोनस इस वर्ष 4 करोड़ 75 लाख रुपए निर्धारित किया गया है, जिसमें से 4 करोड़ 25 लाख रुपए बोनस के रूप में मनपा कर्मियों को दिए जायेंगे। गौरतलब है कि 1 से 4 श्रेणी के कुल 1,364 अधिकारियों व कर्मचारियों को समान रूप से 24,717 रुपए बोनस के रूप में दिए जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.