ठाणे से कासारवडवली-गायमुख तक शुरू मेट्रो चार परियोजना को मिली गति

ठाणे : ठाणे से कासारवडवली-गायमुख तक शुरू मेट्रो चार परियोजना को अब गति मिलने लगी है। इस रूट के मेट्रो स्टेशनों का काम भी तेजी से शुरू है। इसी के तहत घोड़बंदर के मानपाड़ा इलाके में मेट्रो स्टेशन के काम के लिए ठाणे पुलिस ने यातायात में परिवर्तन किया है। इसके मुताबिक, मानपाड़ा से तत्वज्ञान विद्यापीठ तक सर्विस रोड पर ट्रैफिक पर रोक रहेगी।

इससे इन वाहनों का बोझ मुख्य और वैकल्पिक सड़कों पर आने और भीड़ बढ़ने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस विभाग के डीसीपी विनय कुमार राठोड़ ने बताया कि ये ट्रैफिक बदलाव १५ दिनों के लिए ट्रायल के तौर पर लागू रहेंगे। बता दें कि घोड़बंदर मार्ग पर मानपाड़ा इलाके में वडाला-घाटकोपर-कासारवडवली मेट्रो ४ लाइन का निर्माण चल रहा है।

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने घोड़बंदर मार्ग पर मेट्रो लाइन के लिए पिलरों का निर्माण पूरा कर लिया है। फिलहाल, यहां ‘यू’ आकार के बीम खड़े किए जा रहे हैं। साथ ही मानपाड़ा इलाके में स्टेशन बनाने का काम भी चल रहा है। मानपाड़ा इलाके में मुख्य सड़क संकरी है।

साथ ही यहां से जाने वाली सर्विस रोड भी वाहनों से भरी रहती है। स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान किसी भी दुर्घटना और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बदलाव लागू किए हैं। ट्रैफिक डीसीपी विनय कुमार राठोड़ ने बताया कि ये ट्रैफिक परिवर्तन १५ दिवसीय परीक्षण के आधार पर लागू किए गए हैं।

यदि नागरिकों की ओर से कोई आपत्ति या सुझाव हो तो पुलिस ने लिखित रूप में तीन हाथ नाका स्थित ठाणे परिवहन शाखा के कार्यालय में भेजने की अपील की है। डीसीपी राठोड़ ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई आपत्ति या सुझाव नहीं है तो यातायात में ये बदलाव अगले आदेश तक जारी रहेंगे।

ठाणे से घोड़बंदर सर्विस रोड से मानपाड़ा, मनोरमा नगर, आर मॉल की ओर जाने वाले वाहनों का विहंग होटल की तरफ प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यहां वाहन ढोकली या कापुरबावड़ी से होकर चलेंगे। सर्विस रोड से घोड़बंदर की ओर से तत्वज्ञान विद्यापीठ की ओर जाने वाले वाहन दोस्ती इंपीरिया बिल्डिंग के पास प्रतिबंधित रहेंगे।

यहां वाहन खेवरा चौक, डॉ. काशीनाथ घाणेकर वसंत विहार के रास्ते परिवहन करेंगे। मानपाड़ा से तत्वज्ञान विद्यापीठ तक सर्विस रोड पर और तत्वज्ञान विद्यापीठ से मानपाड़ा तक सर्विस रोड पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित किया गया है।

वर्तमान समय में ठाणे में रोजाना ट्रैफिक जाम समस्या का सामना आम ठाणेकरों को करना पड़ता है। अब एक बार फिर मेट्रो कार्य के लिए यातायात में परिवर्तन किया गया है। इस ट्रैफिक परिवर्तन से ठाणे शहर की आंतरिक और बाहरी सड़कों पर ट्रैफिक जाम समस्या का पैदा होना आम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.