ईडी के समन पर नहीं पहुंचीं मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर… डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करने के लिए मांगा 4 हफ्ते का समय

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुंबई में कोविड काल में बॉडी बैग खरीद में घोटाले की जांच कर रही है. भ्रष्टाचार के इस मामले में ईडी ने मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को समन किया था. उन्हें बुधवार (8 नवंबर) को ईडी के सामने पेश होना था. हालांकि, पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कोविड-19 बॉडी बैग खरीद घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा है.

किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि ईडी को जो डॉक्यमेंट्स चाहिए, उन्हें इकट्ठा करने के लिए कुछ समय चाहिए. इसका हवाला देकर ही उन्होंने ईडी से चार हफ्तों का समय मांगा है. बुधवार को पूर्व मेयर के वकील राहुल आरोटे ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां पर उन्होंने रिटर्न एप्लीकेशन देते हुए 4 हफ्तों का समय मांगा. हालांकि, अभी तक पूर्व मेयर पेडनेकर के जरिए मांगे गए समय पर ईडी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है.

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध ने शिवसेना (यूबीटी) से आने वाली किशोरी पेडनेकर और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ 420 (धोखाधड़ी) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. इनके खिलाफ बीजेपी नेता किरीट सौमैया ने केस दर्ज करवाया था.

पेडनेकर पर आरोप है कि उन्होंने बीएमसी के जरिए स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रबंधन और मृतक कोविड मरीजों के लिए बॉडी बैग, मास्क और अन्य जरूरी चीजों को खरीदने में पैसे का दुरुपयोग किया. पेडनेकर पर आरोप है कि उनके नवंबर 2019 से मार्च 2022 तक के कार्यकाल के दौरान ये अनियमितताएं सामने आईं. इससे पहले, पेडनेकर से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो घंटे तक पूछताछ की थी. ये पूछताछ कोविड-19 बॉडी बैग स्कैम को लेकर हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद ये पहला मौका था, जब उनसे पूछताछ की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published.