आरोप करने वाले को जनता ने नकार दिया – शिंदे
मुंबई : ग्राम पंचायत चुनाव में महायुति को मिली भारी जीत पर मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव में महायुति को सर्वाधिक सीट मिली है. इसके लिए चुनाव में सहभागी मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं शिंदे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार में वर्षो से जो विकास कार्य रुका हुआ था उसे महायुति सरकार ने पूरा करने का काम किया है इसलिए जनता ने ग्राम पंचायत चुनाव में महायुति सरकार को जिताने का काम किया है।
बिना नाम लिए विपक्ष को निशाने पर लेते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति की सरकार बनने के बाद से एक दिन ऐसा नहीं बचा जिस दिन विपक्ष सरकार पर हमला न बोला हो जो लोग सरकार पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे थे उसे जनता ने नकार दिया है और विकास कार्य करने वाले को जीता दिया है।
पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा देवेंद्र फडणवीस
ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के मार्गदर्शन में भाजपा की संपूर्ण देश में यशस्वी घोड़दौड़ शुरु है पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक सिर्फ भाजपा ही भाजपा है महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनाव में 750से अधिक स्थानों को जीतकर भाजपा पहले स्थान पर पहुंच गई है।
इससे यह साबित होता है कि राज्य की महायुति सरकार के काम से जनता संतुष्ट है इसलिए ऐसा नतीजा सामने आया है मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को भी बड़ी जीत मिली है राज्य की महायुति सरकार ने 1400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की हैं।
फडणवीस ने कहा की राज्य कीसरकार पर जनता को भरोसा है चुनावमें जितनी सीटें एमवीए को मिली है उससे अधिक सीट सिर्फ भाजपा को मिली है राज्य की जनता का आभार प्रकट करते हुए उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा की भाजपा पर विश्वास जताने वाले मतदातायों का आभार। चुनाव में कड़ी मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओ को धन्यवाद।