विवाद के बीच एल्विश यादव का सांप के साथ वीडियो वायरल… बोले- टेंशन मत लो, मेरा साथी है ये

एल्विश यादव के बारे में इस समय तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। कोई उन्हें गलत बता रहा है तो फैंस उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सांप के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं। जब किसी ने सतर्क रहने के लिए कहा तो उन्होंने टक से जवाब दिया, ‘टेंशन मत लो, मेरा साथ है ये।’ Elvish Yadav पर गैरकानूनी रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी करने का आरोप लगा है।

इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं। विवाद बढ़ने के बाद एल्विश ने सफाई भी दी। साथ ही बीजेपी सांसद मेनका गांधी पर मानहानि का केस करने की बात भी कही है। इन सबके बीच उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एल्विश के हाथों में सांप है। किसी ने कहा कि ज्यादा जोर से मत दबाना तो ‘बिग बॉस विनर’ ने कहा, ‘प्यार से पकड़ा हुआ है। टेंशन मत लो, मेरा साथी है ये।’ हालांकि, वो किसी कटारिया का नाम भी ले रहे हैं, जोकि उनका दोस्त हो सकता है।

बीजेपी सांसद मेनका गांधी की ‘पीपल फॉर एनिमल’ संस्था ने, जोकि जानवरों की सुरक्षा के लिए काम करती है, एल्विश यादव को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया था। उन्होंने फोन करके कहा कि रेव पार्टी में स्नेक वैनम (सांप का जहर) चाहिए तो उसने राहुल यादव का नंबर दिया। पुलिस और फॉरेस्ट टीम ने यही जाल बिछाकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एल्विश के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज हुई है।

एल्विश ने अपनी सफाई में एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उनका इस केस से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। उनके खिलाफ लगाए गए सारे इल्जाम झूठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.